![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84417003/photo-84417003.jpg)
नई दिल्लीद हंड्रेड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले आरोन फिंच और केन विलियमसन जैसे स्टार क्रिकेटरों ने टूर्नामेंट का ना कहा तो फिर ऑस्ट्रेलिया की ने नाम वापस लिया। अब कैरेबियाई क्रिकेटर ने 100 गेंदों वाले इस टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर दिया है। न्यूजीलैंड के बड़े हिट ऑलराउंडर कॉलिन डि ग्रैंडहम ने साउदर्न ब्रेव में रसल की जगह ली है, जबकि पोलार्ड को न्यूजीलैंड के ही युवा विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स पोलार्ड की जगह वेल्स फायर में लेंगे। रसल और पोलार्ड इंटरनैशनल क्रिकेट की वजह से नहीं खेल रहे हैं। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी मैथ्यूज वेल्श फायर के लिए खेलेंगे, जबकि सुने लुअस कोरोना संक्रमण के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पेरी द हंड्रेड टूर्नामेंट से हट गई हैं। पेरी को बर्मिंघम फोएनिक्स की ओर से खेलना था। उनकी हटने की वजह निजी कारण बताई गई है। पेरी से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन भी इस टूर्नामेंट से हट गईं थी जिसके बाद बर्मिंघम ने भारत की शेफाली वर्मा को उनके बदले टीम में लिया था। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को वीजा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद लंदन से स्वदेश भेज दिया गया था। इसके बाद वह भी टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ट्रेंट रॉकेट्स में मर्चेंट डी लैंग को शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment