![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84410077/photo-84410077.jpg)
नई दिल्लीविराट कोहली और रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में ओपनर शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही वह एक अहम रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लेंगे। वह 18 जुलाई को पहले वनडे में टॉस के लिए उतरते ही सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बन जाएंगे। धवन 35 वर्ष 225 दिन के होंगे जब वह पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। इस प्रकार वह 1984 में पहली बार टीम का नेतृत्व करने वाले मोहिंदर अमरनाथ के रेकॉर्ड को तोड़ देंगे। सबसे अधिक उम्र में भारत की पहली बार कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
- मोहिंदर अमरनाथ- 34 वर्ष 37 दिन बनाम पाक, सियालकोट, 1984
- सैयद किरमानी- 33 वर्ष 353 दिन बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी, 1983
- अजीत वाडेकर- 33 वर्ष 103 दिन बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1974
No comments:
Post a Comment