लंदन एक तरफ कोरोना संक्रमण के चलते आनन-फानन में पूरी इंग्लिश क्रिकेट टीम बदलनी पड़ी। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए 11 खिलाड़ी तक बड़ी मुश्किल से मिल पा रहे हैं। दूसरी ओर यूके में ही मौजूद भारतीय क्रिकेटर्स कोविड-19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मिली छुट्टियों में मास्क तक लगाना जरूरी नहीं समझ रहे। यूरो कप का फाइनल देखने पहुंचे बुमराह भारतीय समयानुसार मंगलवार देर रात यूरो कप का सेमीफाइनल खेला गया। जहां इटली ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल में जगह बनाई। अंतिम-4 के इस पहले मुकाबले को देखने जसप्रीत बुमराह ऐतिहासिक वेम्बली स्टेडियम में मौजूद थे। हजारों लोगों की भीड़ के बीच खेले गए मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें यह कपल बिना मास्क के नजर आ रहा है।
No comments:
Post a Comment