![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2084704472/photo-84704472.jpg)
भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार में सिल्वर मेडल हासिल किया। वो पल जब उन्होंने अपना आखिरी दांव खेला तो करोड़ों हिंदुस्तानियों की निगाहें उन पर टीकी हुईं थीं। लोगों को वो तस्वीर याद आ रही थी जब 2016 रियो ओलिंपिक में मीराबाई चानू की लिफ्ट इनवैलिड हुई।
![Mirabai Chanu Winning Momment: 21 सालों का सूखा 30 सेकंड में खत्म, ये तस्वीरें बयां कर रही हैं मीराबाई चानू की खुशी Mirabai Chanu Winning Momment: 21 सालों का सूखा 30 सेकंड में खत्म, ये तस्वीरें बयां कर रही हैं मीराबाई चानू की खुशी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84704472,width-255,resizemode-4/84704472.jpg)
ओलंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक के लिये भारत का 21 वर्ष का इंतजार खत्म करने वाली मीराबाई चानू ने 49 किलो वर्ग में रजत पदक जीता तो उनकी विजयी मुस्कान ने उन सभी आंसुओं की भरपाई कर दी जो पांच साल पहले रियो में नाकामी के बाद उनकी आंखों से बहे थे ।
5 साल पहले मंजर कुछ बदला सा था...
![5 साल पहले मंजर कुछ बदला सा था... 5 साल पहले मंजर कुछ बदला सा था...](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84704486,width-255,resizemode-4/84704486.jpg)
पांच साल पहले खेलों के महासमर में निराशाजनक पदार्पण के बाद इसी मंच से वह रोती हुई गयी थीं। उनकी इस ऐतिहासिक जीत से भारत पदक तालिका में अभी दूसरे स्थान पर पहुंच गया, देश ने यह उपलब्धि पहले कभी हासिल नहीं की थी।
मीराबाई चानू ने किया था शानदार प्रदर्शन
![मीराबाई चानू ने किया था शानदार प्रदर्शन मीराबाई चानू ने किया था शानदार प्रदर्शन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84704485,width-255,resizemode-4/84704485.jpg)
मणिपुर की 26 साल की भारोत्तोलक ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) से कर्णम मल्लेश्वरी के 2000 सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक से बेहतर प्रदर्शन किया। इससे उन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक के खराब प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया जिसमें वह एक भी वैध वजन नहीं उठा सकीं थीं।
5 सालों का सपना पूरा हुआ- चानू
![5 सालों का सपना पूरा हुआ- चानू 5 सालों का सपना पूरा हुआ- चानू](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84704484,width-255,resizemode-4/84704484.jpg)
करियर की इस शानदार जीत के बाद चानू ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं, मैं पिछले पांच वर्षों से इसका सपना देख रही थी। इस समय मुझे खुद पर गर्व महसूस हो रहा है। मैंने स्वर्ण पदक की कोशिश की लेकिन रजत पदक भी मेरे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है।’
अमेरिका में ट्रेनिंग कर रही थीं चानू
![अमेरिका में ट्रेनिंग कर रही थीं चानू अमेरिका में ट्रेनिंग कर रही थीं चानू](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84704483,width-255,resizemode-4/84704483.jpg)
वह पिछले कुछ महीनों से अमेरिका में ट्रेनिंग कर रही थी। 2016 का अनुभव काफी खराब रहा था और उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि बड़े मंच पर अपने पदार्पण के दौरान वह कितनी घबरायी हुई थी।
मां ने जो गिफ्ट में दिए थे ओलिंपिक में केवल वही याद रहा
![मां ने जो गिफ्ट में दिए थे ओलिंपिक में केवल वही याद रहा मां ने जो गिफ्ट में दिए थे ओलिंपिक में केवल वही याद रहा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84704482,width-255,resizemode-4/84704482.jpg)
यह पूछने पर कि मणिपुरी होने के नाते इसके क्या मायने है तो उन्होंने कहा, ‘मैं इन खेलों में भारत के लिये पहला पदक जीतकर बहुत खुश हूं। मैं सिर्फ मणिपुर की नहीं हूं, मैं पूरे देश की हूं।’ शनिवार को चानू पूरे आत्मविश्वास से भरी थी और पूरे प्रदर्शन के दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान रही। और उनके कान में ओलिंपिक रिंग के आकार के बूंदे चमक रहे थे जो उनकी मां ने उन्हें भेंट दिये थे।
चीन की होऊ जिहुई ने जीता स्वर्ण, चानू दूसरे नंबर पर
![चीन की होऊ जिहुई ने जीता स्वर्ण, चानू दूसरे नंबर पर चीन की होऊ जिहुई ने जीता स्वर्ण, चानू दूसरे नंबर पर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84704481,width-255,resizemode-4/84704481.jpg)
चीन की होऊ जिहुई ने 210 किग्रा (94 किग्रा +116 किग्रा) के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता जबकि इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने 194 किग्रा (84 किग्रा +110 किग्रा) के प्रयास से कांस्य पदक अपने नाम किया। स्नैच को चानू की कमजोरी माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने पहले ही स्नैच प्रयास में 84 किग्रा वजन उठाया।
तोक्यो में चानू चानू...
![तोक्यो में चानू चानू... तोक्यो में चानू चानू...](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84704480,width-255,resizemode-4/84704480.jpg)
मणिपुर की इस भारोत्तोलक ने समय लेकर वजन उठाया। उन्होंने अगले प्रयास में 87 किग्रा वजन उठाया और फिर इसे बढ़ाकर 89 किग्रा कर दिया जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88 किग्रा से एक किग्रा ज्यादा था जो उन्होंने पिछले साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बनाया था। हालांकि वह स्नैच में अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बेहतर नहीं कर सकीं और स्नैच में उन्होंने 87 किग्रा का वजन उठाया और वह जिहुई से ही इसमें पीछे रहीं।
2016 के आंसुओं के बाद 2021 की ये मुस्कान
![2016 के आंसुओं के बाद 2021 की ये मुस्कान 2016 के आंसुओं के बाद 2021 की ये मुस्कान](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84704479,width-255,resizemode-4/84704479.jpg)
मीराबाई ने 2017 में वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (48 किलो) की चैंपियन बनी थीं। उन्होंने इस साल अप्रैल में में 86 किलो स्नैच और वर्ल्ड रेकॉर्ड 119 किलो वजन उठाकर खिताब जीता था। उन्होंने कुल 205 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। चानू के 2016 के रियो ओलिंपिक निराशाजनक रहा था। लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने खेल में लगातार सुधार किया। उन्होंने 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2018 में कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीता था।
No comments:
Post a Comment