![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83741109/photo-83741109.jpg)
साउथम्पटन भारत के का मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल बारिश के कारण ड्रॉ रहने पर आईसीसी को विजेता के चयन के लिए अन्य तरीका तलाशना चाहिए। साउथम्प्टन के रोज बाउल में चल रहे मैच में पहले और चौथे दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सक। खराब रोशनी के कारण बार बार खेल बाधित भी हुआ। रिजर्व डे होने के बावजूद मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है। गावस्कर ने ‘आज तक’ से कहा , 'विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल ड्रॉ रहने पर विजेता के चयन का कोई फॉर्मूला होना चाहिए। आईसीसी क्रिकेट समिति का इस पर सोच कर फैसला लेना चाहिए।' आईसीसी पहले ही कह चुकी है कि मैच ड्रॉ रहने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। इस सत्र में नियम में बदलाव संभव नहीं है। गावसकर ने कहा, 'ऐसा लगता है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल ड्रॉ रहेगा। पहली बार किसी फाइनल में संयुक्त विजेता होंगे। दो दिन में तीन पारियां पूर हो पाना संभव नहीं है।' अभी तक फाइनल में 141 . 1 ओवर फेंके गए हैं जबकि 196 ओवर बाकी हैं। गावसकर ने कहा कि आईसीसी को टेनिस और फुटबॉल की तरह टाइब्रेकर के जरिए विजेता का चयन करना चाहिए। उन्होंने कहा , 'फुटबॉल में पेनल्टी शूटआउट होता है। टेनिस में पांच सेट और टाईब्रेकर होता है। इसी तरह का कुछ तरीका तलाशना चाहिए।'
No comments:
Post a Comment