![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83755083/photo-83755083.jpg)
साउथम्पटनद रोज बाउल मैदान पर खेले जा रहे बारिश से बाधित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पांचवें दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाए। भारत की पहली पारी (217 रन) के आधार पर न्यूजीलैंड को 32 रन की लीड मिली। अब भारत की दूसरी पारी भी शुरू हो चुकी है। इससे पहले कीवियों के लिए डिवॉन कॉन्वे ने सर्वाधिक 54 रन बनाए जबकि कप्तान केन विलियमसन 49 रन बनाकर आउट हुए। विलियमसन ने खेली करियर की सबसे धीमीन्यूजीलैंड को जहां एक तरफ झटके लग रहे थे वहीं दूसरी ओर से केन विलियम्सन धीरे-धीरे अर्धशतक बनाने के करीब पहुंच गए, लेकिन ईशांत ने उन्हें आउट कर कीवी टीम को बड़ा झटका दिया। विलियम्सन ने 177 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 49 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर की सबसे धीमी पारी भी है। तोड़ा अपना सात साल पुराना रेकॉर्डअपनी 49 रन की पारी में विलियमसन ने 27.68 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो उनके 11 साल पुराने टेस्ट करियर में सबसे कम है। आइए एक नजर डालते हैं उनकी चार सबसे कम स्ट्राइक रेट वाली पारियों पर...
- 27.68 vs भारत, साउथपम्टन, 2021 (49 रन/177 गेंद)
- 29.21 vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2014 (52/178 गेंद)
- 31.61 vs इंग्लैंड, वेलिंग्टन, 2012/13 (55*/174 गेंद)
- 31.90 vs भारत, हैदराबाद, 2012 (52/163 गेंद)
No comments:
Post a Comment