![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83892468/photo-83892468.jpg)
लंदनआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल () के बाद भारतीय टीम रेस्ट मोड में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ लंदन के लिए रवाना हो गए थे। वे सभी 20 दिनों के लिए बायो बबल से बाहर हैं और छुट्टियां रहे हैं। फुरसत के छणों को इंजॉय करने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) सहित भारतीय खिलाड़ी फैमिली संग छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर बेटी समायरा और अजिंक्य रहाणे की बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए रोचक कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा- अगर आप खुश रहना सीखना चाहते हैं तो यह एक बच्चा आप को सीखा सकता है। इन दोनों क्यूट बच्चों के साथ खूब मजा आ रहा है। इस तस्वीर में रोहित शर्मा के साथ समायरा और रहाणे की बेटी आर्या दिखाई दे रही हैं। रोहित शर्मा फैमिली संग यूनाइटेड किंगडम स्थित लॉस्ट किंगडम पार्क में गए थे। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand Won WTC Final) से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने इस मैच में 34 और 30 रन पारी खेली थी, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
No comments:
Post a Comment