![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83891957/photo-83891957.jpg)
ब्रिस्टलइंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने भारत के खिलाफ शनिवार को पहले एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर फैसला किया। भारत की ओर से शेफाली वर्मा एकदिवसीय में डेब्यू किया, जबकि इस प्रारूप में शिखा पांडे और तानिया भाटिया की टीम में वापसी हुई है। सोफिया डंकले इंग्लैंड की ओर से पदार्पण किया। शेफाली हालांकि कुछ खास नहीं कर सकीं और 14 गेंदों में 3 चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली ने रचा इतिहासशेफाली भारत की सबसे यंगेस्ट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे कम उम्र में इंटरैशनल क्रिकेट खेला है। उनकी उम्र फिलहाल 17 वर्ष 150 दिन है। ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर हैं, जबकि ओवरऑल 5वें नंबर पर हैं। आइए जानें, कम उम्र में इंटरनैशनल क्रिकेट खेलने वाले टॉप-5 क्रिकेटरों (महिला और पुरुष दोनों) के बारे में...
- 17 वर्ष 078 दिन- मुजीब उर रहमान (AFG)
- 17 वर्ष 086 दिन- सारा टेलर (ENG-W)
- 17 वर्ष 104 दिन- एलिसा पेरी (AUS-W)
- 17 वर्ष 108 दिन- मोहम्मद आमिर (PAK)
- 17 वर्ष 150 दिन- शेफाली वर्मा (IND-W)
No comments:
Post a Comment