![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83328554/photo-83328554.jpg)
नई दिल्ली रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) की उस बात पर जवाब दिया है जिसमें उन्होंने इस भारतीय ऑफ स्पिनर को 'ऑल टाइम ग्रेट' की लिस्ट में शामिल नहीं किया था। अश्विन ने एक टि्वटर पर एक मजेदार मीम के जरिए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने तमिल फिल्म 'अपरिचित का एक सीन शेयर किया है। इसमें मुख्य किरदार ऐक्टर (विक्रम) अपने दोस्त (दिवंगत ऐक्टर विवेक) से कहता है 'ऐसा मत करो, मेरे दिल में दर्द होता है।' अश्विन का टि्वटर बायो भी यही कहता है- 'व्यंग्य और सकारात्मकता मेरा मजबूत पक्ष है।' संजय मांजरेकर ने पहले कहा था कि अश्विन को ऑल टाइम ग्रेट गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं करते। इसके पीछे की वजह उन्होंने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं। अश्विन ने 78 टेस्ट मैचों में 409 विकेट लिए हैं। इसमें उन्होंने 30 बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं। मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'जब लोग उनके बारे में यह बात करते हैं कि वह सर्वकालिक महान गेंदबाजों में शुमार हैं तो मुझे कुछ समस्या है।' उन्होंने कहा, 'एक बुनियादी समस्या है कि जब आप SENA देशों में अश्विन का प्रदर्शन देखते हैं तो वहां एक बार भी उन्होंने पारी में पांच विकेट नहीं लिए हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'एक और बात जब आप भारतीय विकेटों जो उनके गेंदबाजी के लिए मददगार है तो बीते चार साल में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए हैं।'
No comments:
Post a Comment