![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83313902/photo-83313902.jpg)
पेरिस दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पहले दो सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए इटली के किशोर लोरेंजो मुसेटी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जोकोविच दूसरे फ्रेंच ओपन और करियर के 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। पांच सेट तक चलने वाले मुकाबलों में यह जोकोविच की 34वीं जीत है जबकि -10 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। शीर्ष वरीय जोकोविच ने पहले दो सेट 6-7, 6-7 से गंवाने के बाद अगले दो सेट 6-1, 6-0 से जीते और जब वह पांचवें और निर्णायक सेट में 4-0 से आगे चल रहे थे तब 19 साल के मोसेटी ने ग्रोइन की चोट के कारण मुकाबले से हटने का फैसला किया जिससे सर्बियाई खिलाड़ी रोलां गैरो पर 15वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। लाल बजरी के बादशाह नडाल भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गएस्पेनिश टेनिस स्टार नडाल ने चौथे दौर में इटली के जानिक सिनर को हराया। स्वीडन के माइकल यमर को 6-1, 7-5, 6-3 से हराने वाले सीनर ने नडाल को कड़ी टक्कर दी। अपने करियर में ग्रैंड स्लैम चौथे राउंड का अर्धशतक लगाने वाले नडाल ने तीसरे दौर में ब्रिटेन के कैमरन नोरी को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया था। नडाल अब अपने 14वें फ्रेंच ओपन टाइटल की ओर देख रहे हैं। इससे पहले अमेरिका की किशोरी कोको गॉफ ने ओन्स जेबोर को सीधे सेटों में हराकर पहली बार ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सत्रह साल की गॉफ ने एकतरफा मुकाबले में जेबोर को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी। पूरे मुकाबले के दौरान अमेरिकी खिलाड़ी ने अपनी सर्विस पर सिर्फ नौ अंक गंवाए। तीसरे दौर में भी गॉफ की राह आसान रही थी जब उनके पहला सेट जीतने के बाद जेनिफर ब्रेडी बायें पैर में चोट के कारण मुकाबले से हट गई थी। रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार फ्रेंको कुगोर को पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जिससे फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत का अभियान समाप्त हो गया। बोपन्ना और कुगोर को पाब्लो एंडुजार और पेड्रो मार्टिनेज की स्पेन की जोड़ी के खिलाफ एक घंटा और 17 मिनट चले मुकाबले में सीधे सेटों में 5-7 3-6 से हार झेलनी पड़ी। भारत और क्रोएशिया की गैरवरीय जोड़ी को रविवार को प्रीक्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के मात्वे मिडलकूप और अल सलवाडोर के मार्सेलो अरेवालो की जोड़ी के खिलाफ वाकओवर मिला था। पिछले हफ्ते दिविज शरण और अंकित रैना को अपने क्रमश: पुरुष और महिला युगल के पहले दौर के मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा था। एकल वर्ग में सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। (एजेंसी से इनपुट के साथ)
No comments:
Post a Comment