![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83231577/photo-83231577.jpg)
पैरिस पैरिस पुलिस ने शुक्रवार को रूसी टेनिस खिलाड़ी याना सिजिकोवा को मैच फिक्सिंग के संदेह में हिरासत में लिया है। आरोप है कि रूसी खिलाड़ी ने पिछले साल के फ्रेंच ओपन में एक डबल्स मैच में फिक्सिंग की थी। 26 वर्षीय सिजिकोवा महिला डबल्स रैंकिंग में 101वें स्थान पर हैं। उन्हें गुरुवार रात को हिरासत में लिया गया। यह मैच इस साल के संभावित करप्शन और फ्रॉड की जांच का हिस्सा था। More To Come...
No comments:
Post a Comment