![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83241815/photo-83241815.jpg)
नई दिल्लीऑस्ट्रेलियाई धाकड़ ओपनर मैदान ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। अक्सर वह भारतीय सिनेमा के किरदारों का मॉर्फ वीडियो (वीडियो में सिर्फ चेहरा बदला है) इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने खुद को स्टूडेंट ऑफ द इयर-2 के टाइगर श्रॉफ के रूप में पेश किया है। वीडियो में वह आलिया भट्ट के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो का कैप्शन उन्होंने दिया है- आप सभी की पापुलर डिमांड के बाद पेश है...। इसके साथ ही #whoami #india #song टैग भी डाले हैं। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसपर कॉमेंट करने वालों में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली, एलेक्स कैरी, वॉर्नर की वाइफ कैडिस और भारतीय क्रिकेटर सिद्धर्थ कौल भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हैं। उनकी कप्तानी में इस टीम ने आईपीएल की ट्रोफी एक बार अपने नाम की थी। इस सीजन में उन्हें कप्तानी से हटाया। उनकी जगह केन विलियमसन को नया कप्तान बनाया गया है। कोविड-19 महामारी की वजह से आईपीएल-2021 को बीच में ही सस्पेंड करना पड़ा। अब यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment