![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82758395/photo-82758395.jpg)
तोक्यो जापान के एक डॉक्टर्स के एक समूह ने ओलिंपिक रद्द करने की मांग की है। इससे पहले भी स्वास्थ्यकर्मी और वॉलिंटियर्स भी वायरस के चलते इस इवेंट को कैंसल करने की मांग कर चुके हैं। ओलिंपिक की शुरुआत होने में 10 सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है और इस बीच जापान में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं और लोगों के बीच ओलिंपिक आयोजन के खिलाफ राय मजबूत होती जा रही है। लेकिन ओलिंपिक अधिकारियों का कहना है कि वे कोविड-19 से निपटने के उपाय अपनाते हुए ओलिंपिक का आयोजन करवा सकते हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे कुछ विदेशी एथलीट्स के साथ कुछ टेस्ट इवेंट्स का भी आयोजन करवा सकते हैं। तोक्यो में काम कर रहे करीब 6000 डॉक्टर्स की असोसिएशन ने कहा है कि वे 'चौथी लहर का सामना कर रहे हैं।' उनका कहना है कि यह अब तक की सबसे बड़ी लहर है। सोमवार को इस समूह ने सलाह दी, 'ऐसे आयोजन जिससे संक्रमण और मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, उसे कैंसिल करना ही सही विकल्प होगा।' इस असोसिएशन ने सरकार और खेल आयोजकों से अनुरोध किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमिटी से बात करके इस इवेंट को कैंसल करने के बारे में विचार करे। यह बयान उससे अलग है जिसमें पिछले सप्ताह जापानी अस्पतालों के डॉक्टर्स ने कहा था कि 2020 ओलिंपिक खेलों का सुरक्षित आयोजन करवाना असंभव था।
No comments:
Post a Comment