![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82738517/photo-82738517.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर टीम इंडिया पहले 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल फाइनल खेलेगी। इसके बाद विराट कोहली एंड कंपनी मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई (BCCI) ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भी खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया जाता है तो वह खुद को इंग्लैंड दौरे () से बाहर समझे। इसको ध्यान में रखते हुए (Washington Sundar) के पिता एम सुंदर (M Sundar) ने अपने बेटे को इस खतरनाक वायरस से बचाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। वॉशिंगटन के पिता ने यह फैसला किया है कि वह 19 मई तक अपने बेटे से दूर रहेंगे। इंग्लैंड जाने वाले सभी खिलाड़ी 19 को मुंबई में एकत्रित होंगे। भारतीय ऑलराउंडर के पिता सुंदर चेन्नई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में बतौर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें सप्ताह में तीन दिन ऑफिस जाना पड़ता है। चेन्नई में इस समय कोरोना (Coronavirus) के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में एम सुंदर ने फैसला किया है कि वह बेटे के साथ एक घर में नहीं रहेंगे। वॉशिंगटन के पिता अब दूसरे घर में रह रहे हैं और वह ऑनलाइन अपने परिवार से जुड़े रहते हैं। एम सुंदर ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से कहा, ' वॉशिंगटन जब से आईपीएल से आया है मैं अलग घर में रह रहा हूं। मेरी पत्नी और बेटी वॉशिंगटन के साथ रह रही हैं। उस समय से वह लोग घर से बाहर नहीं निकले हैं। मैं उन्हें केवल वीडियो कॉल के जरिए देखता हूं। मुझे सप्ताह में कुछ दिन ऑफिस जाना होता है। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से कोई कोविड से संक्रमित हो।' इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा)। स्टैंडबाय: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।
No comments:
Post a Comment