![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82548917/photo-82548917.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वदेश नहीं गए क्योंकि उनके देश ने 15 मई तक भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा रखी है। ऐसे में कंगारू खिलाड़ी इस समय मालदीव में क्वारंटीन में समय बिता रहे हैं। मालदीव में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, चीन ने 29 अप्रैल को जिस रॉकेट को स्पेश स्टेशन छोड़ा था वो अनियंत्रित होकर तेज गति से धरती की तरफ बढ़ते हुए सीधे हिंद महासागर में मालदीव के पास गिरा था। रॉकेट जहां गिरा उससे कुछ ही दूरी पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ठहरे हुए हैं। इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भयभीत थे। डेविड वॉर्नर (David Warner) सहित कई खिलाड़ियों ने उसके गिरने की आवाज सुनी और उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे बहुत बड़ा धमाका हुआ हो। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने 'द ऑस्ट्रेलियन' से कहा, ' हम रिसॉर्ट में गहरी नींद में सो रहे थे। हमने उस धमाके को सुबह लगभग 5: 30 बजे सुना। हम इससे डर गए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि जिस आवाज को लोगों ने सुना वह रॉकेट गिरने की आवाज नहीं थी बल्कि रॉकेट की वजह से वातावरण में जो क्रैक हुआ है उसकी आवाज थी।' 37 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई दल मालदीव में रूका हुआ है ऑस्ट्रेलिया का 37 सदस्यीय दल इस समय मालदीव में ठहरा हुआ है जिसमें खिलाड़ी, कोच, अंपायर्स और कमेंटेटर्स शामिल हैं। बीसीसीआई ने सभी को भारत से सुरक्षित मालदीव पहुंचाया। कडे बायो बबल में कोराना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह आईपीएल 2021 (IPL 2021 Suspended) को सस्पेंड कर दिया था। 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लौटे स्वदेश भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले ही स्वदेश लौट गए। राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाइ तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जंपा ने आईपीएल के बीच में से हटने का फैसला किया था।
No comments:
Post a Comment