![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82547988/photo-82547988.jpg)
नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड के दौरे पर होगी जहां उसे 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया को मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। एक ओर जहां कोहली एंड कंपनी इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त होगी वहीं दूसरी ओर भारत की दूसरी टीम श्रीलंका (Indi vs Sri Lanka) में मेजबान टीम के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। श्रीलंका दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिक इंफो के मुताबिक श्रीलंका में टीम इंडिया पहले वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला वनडे 13 को जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 16 और 19 जुलाई को खेले जाएंगे। टी20 सीरीज का आगाज 22 जुलाई से होगा। दूसरा टी20 चौबीस को जबकि तीसरा और अंतिम मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। धवन, पृथ्वी, ईशान और पंडया बंधुओं को मिल सकता है माौका श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव आदि को चुना जा सकता है। बीसीसीआई ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है। कोहली, रोहित और बुमराह नहीं होंगे श्रीलंका दौरे का हिस्सा विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी जो सीमित ओवरों की भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं, श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे। इसके साथ ही मुख्य कोच रवि शास्त्री, गैंदबाजी कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी इंग्लैंड में ही होंगे। श्रीलंका दौरे पर इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह :- पृथ्वी साव, शिखर धवन, देवदत पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन, मनीष पांडे, रितुराज गायकवाड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, खलील अहमद, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और राहुल चाहर।
No comments:
Post a Comment