![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82405262/photo-82405262.jpg)
नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र में स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच हुई कथित लड़ाई में एक की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि उन्हें मंगलवार को दोपहर 12 के आस-पास छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि झगड़े में चोटिल पहलवान को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान सागर नामक व्यक्ति के तौर हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल ऐसा लग रहा कि पहलवानों के बीच झगड़ा हो गया था जिसमें कुछ चोटिल हैं और एक की मौत हुई है। घायल हुए पहलवानों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले पहलवान की उम्र 24 साल थी। इस लड़ाई के कारण का अभी पता नहीं चला है और मामले की जांच की जा रही। दो बार के ओलिपिंक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने झगड़े के बारे में एएनआई को बताया, ‘वे हमारे पहलवान नहीं थे। यह घटना 4 मई को रात में हुई। हमने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ अज्ञात लोग कूदकर अंदर आए और झगड़ा करने लगे। इस घटना से स्टेडियम का कोई कनेक्शन नहीं है।’ छत्रसाल स्टेडियम के बाहर काफी संख्या में पुलिसबल तैनात है।
No comments:
Post a Comment