![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82406429/photo-82406429.jpg)
कोलकाता, पांच मई (भाषा) आईपीएल में भाग लेने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जल्दी ही चार्टर्ड विमान से मालदीव रवाना होंगे जहां वे आस्ट्रेलियाई सीमा के खुलने का इंतजार करेंगे ।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी । आस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत से आने वालों के लिये 15 मई तक यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है ।
आस्ट्रेलिया के 38 सदस्यीय दल में खिलाड़ी, कोच, अंपायर, कमेंटेटर शामिल हैं जो अब मालदीव में इंतजार करेंगे ।
केकेआर टीम के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ सभी आस्ट्रेलियाई आज से दिल्ली में जुटना शुरू हो गए हैं और वे चार्टर्ड विमानों से मालदीव रवाना होंगे ।’’
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी को भारत में रूकना होगा जो कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं । क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लेटर पहले ही मालदीव पहुंच गए हैं ।
आईपीएल आयोजकों ने चार भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद मंगलवार को लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी ।
No comments:
Post a Comment