![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82216443/photo-82216443.jpg)
हरारेतेज गेंदबाज ल्यूक जॉन्गवे (18/4) और लेग स्पिनर रियल बर्ल (21/2) की घातक बोलिंग के दम पर जिम्बाब्वे ने दूसरे टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में पाकिस्तान पर 19 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टी-20 इंटरनैशनल में यह पहला मौका है, जब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हार के लिए मजबूर किया है। इससे पहले दोनों के बीच 15 मुकाबले खेले गए थे और सभी में पाकिस्तानी टीम विजयी रही थी। मैच में जिम्बाब्वे ने हरारे के मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए थे। उसके लिए ओपनर टिनाशे कमुन्हुकाम्वे ने 40 गेंदों में 4 चौके की मदद से सबसे अधिक 34 रनों की पारी खेली, जबकि चकाब्वे ने 18 और माधेवेरे ने 16 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन और दानिश अजीज ने दो-दो विकेट झटके। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने निरंतर अंतराल पर विकेट झटकते हुए उसे हार के लिए मजबूर कर दिया। पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक कप्तान बाबर आजम ने 45 गेंदों में 5 चौके की मदद से 41 रन बनाए, जबकि दानिश अजीज ने 22 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा मोहम्मद रिजवान के नाम 13 रन रहे। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 99 रन तक ही पहुंच सकी। इस तरह आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम पाकिस्तान को 12वें नंबर की जिम्बाब्वे ने करारी शिकस्त दी।
No comments:
Post a Comment