![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82215374/photo-82215374.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय युवा खिलाड़ियों के रोल मॉडल हैं। कोहली इस समय आईपीएल 2021 (IPL 2021) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की कप्तानी कर रह हैं। आरसीबी ने मौजूदा सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की है। गुरुवार को खेले गए आईपीएल के 16वें मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से रौंदकर जीत का चौका लगाया। इस मुकाबले में कोहली ने नाबाद 72 रन की पारी खेली। मैच के बाद विराट कोहली ने असम के युवा क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) को बैट पर अपना ऑटोग्राफ दिया। 19 वर्षीय रियान आईपीएल में राजस्थान की ओर से खेल रहे है। रियान ने विराट से अपने बैट पर ऑटोग्राफ का आग्रह किया और आरसीबी (RCB) के कप्तान ने इसे मान लिया। राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मैच के बाद की कई तस्वीरें अपलोड की हैं। रियान ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर सके। असम के इस खिलाड़ी ने 16 गेंदों पर 25 रन बनाए। सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर ने बिना विकेट गंवाए 16.3 ओवरों में 181 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। राजस्थान की टीम 4 मैचों में से सिर्फ एक ही जीत पाई है। दो अंक लेकर राजस्थान आठ टीमों के प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले क्रम यानी आठवें नंबर पर है।
No comments:
Post a Comment