![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82198610/photo-82198610.jpg)
मुंबई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के 16वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2021 के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरी है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी ने अपने तीनों मुकाबले जीते है वहीं राजस्थान को एक में जीत जबकि दो में हार मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग XI) विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, काइली जैमीसन, केन रिचडर्सन, हर्षलन पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान। आरसीबी 6 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है जबकि राजस्थान की टीम एक जीत के साथ सातवें नंबर पर है। आरसीबी की नजर ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर होगी। मैक्सवेल ने तीन मैचों में 176 जबकि डि विलियर्स ने 125 रन जुटाए हैं। वहीं हर्षल ने अब 9 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। हेड टू हेड ऐसा रेकॉर्ड कुल मैच 23 आरसीबी जीती 10 राजस्थान जीती 10 नो रिजल्ट 3
No comments:
Post a Comment