![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82295921/photo-82295921.jpg)
नई दिल्ली फाफ डु प्लेसिस कमाल के बल्लेबाज तो हैं ही साथ ही उनकी फील्डिंग भी बहुत शानदार है। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान की गिनती चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे फिट खिलाड़ियों में की जा सकती है। तभी तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इन्हें आखिरी ओवरों में बाउंड्री संभालने की जिम्मेदारी दे रखी थी। और डु प्लेसिस इस उम्मीद पर खरे भी उतरे। बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मैच में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक शानदार कैच पकड़ा. 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सेट हो चुके मनीष पांडे ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर अच्छा शॉट लगाया। हैदराबाद ने यूं तो दो ही विकेट खोए थे लेकिन उसकी रनगति बहुत अच्छी नहीं थी। लुंगी नगिडी की गेंद पर पांडे ने पूरी ताकत के साथ शॉट खेला। गेंद फुल थी और पांडे ने उसका पूरा फायदा उठाया। गेंद वाइड लॉन्ग ऑन की ओर गई। डु प्लेसिस ने दौड़ लगाई और हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ लिया। जब उन्होंने गेंद को पकड़ा तो वह खुद पूरी तरह हवा में थे। डु प्लेसिस का यह कैच देखकर रविंद्र जडेजा भी हैरान रह गए। उन्होंने जाकर डु प्लेसिस को गले लगा लिया। मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जॉनी बेयरस्टो हालांकि जल्दी आउट हो गए लेकिन मनीष पांडे के साथ मिलकर वॉर्नर ने हैदराबाद की पारी को संभाला। हालांकि हैदराबाद ने कोई विकेट नहीं खोया लेकिन उसकी रनगति रफ्तार हासिल नहीं कर पा रही थी। आखिर में केन विलियमसन ने 10 गेंद पर 26 रन बनाए। वहीं केदार जाधव 4 गेंद पर 12 रन बनाए। इनकी पारी की मदद से तीन विकेट पर 171 रन बनाए।
No comments:
Post a Comment