![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82293542/photo-82293542.jpg)
अहमदाबाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज एबी डि विलियर्स की पारी देखकर काफी हैरान हैं। मंगलवार को अहमदाबाद में डि विलियर्स ने 42 गेंद पर 75 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 170 के पार स्कोर तक पहुंचाया। डि विलियर्स की यही पारी दोनों टीमों के बीच असली अंतर साबित हुई। आखिर में दिल्ली ने यह मुकाबला सिर्फ एक रन से गंवाया। सुनील गावसकर ने डि विलियर्स की पारी को जादुई और हैरान करने वाली बताया। उन्होंने कहा कि फैंस के लिए डि विलियर्स को ऐसी बल्लेबाजी करते देखना वाकई काफी खुशी पहुंचाने वाला है। गावसकर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'यह शानदार है। यह जादुई पारी थी। आप उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए सारी दुनिया घूमकर आ सकते हैं चूंकि वह इस काबिल है। वह आपको काफी खुशी देते हैं। जिस तरह से वह कुछ शॉट खेलते हैं जिन्हें देखकर आपका मुंह खुला रह जाता है।' गावसकर ने यह भी कहा कि वह एबी डि विलियर्स को कुछ और वक्त बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 37 वर्षीय इस खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए। गावसकर ने कहा, 'जब आप इस तरह के जीनियर को देखते हैं तो आप बस उन्हें देखते रहना चाहते हैं। आप सामने वाली टीम से कहते हैं सुनो- 'सुनो आप उन्हें पारी की शुरुआत करने क्यों नहीं भेजते क्योंकि हम उन्हें और देखना चाहते हैं बजाय इसके कि वह 10वें या 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरें। अच्छा हो डि विलियर्स 20 ओवर बैटिंग करें।' एक पूर्व बल्लेबाज होने के नाते जब भी मैं एबी डि विलियर्स को इस अंदाज में बैटिंग करते देखता हूं तो मैं यही चाहता हूं कि वह बस बैटिंग करते रहें।' एबी डि विलियर्स को मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की उनकी काबिलियत के चलते मिस्टर 360 कहा जाता है। मंगलवार को उन्होंने थर्ड मैन के ऊपर से आखिर लम्हे में जो शॉट खेला गावसकर उसके दीवाने हो गए। उन्होंने कहा, 'हम बड़े-बड़े छक्कों की बात करते हैं। एक शॉट ऐसा था जिस पर उन्होंने सिर्फ रैंप शॉट खेलकर गेंद को थर्डमैन बाउंड्री के ऊपर से भेजा। यह लाजवाब शॉट था क्योंकि उन्होंने आखिरी लम्हे पर जानबूझकर बैट का फेस खोलकर खेला था।'
No comments:
Post a Comment