![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82083022/photo-82083022.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अगस्त्य (Agastaya) के साथ एक प्यारा वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हार्ट वाला इमोजी पोस्ट कर अपना प्यार दिया है। हार्दिक इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेल रहे हैं। बड़ौदा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पंड्या ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जो वीडियो अपलोड किया है उसके बैकग्राउंड में मैं तेरा मैं तेरा... सॉन्ग चल रहा है और हार्दिक बेटे अगस्त्य के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' मेरा बेटा, मेरा दिल, मेरी जिंदगी।' नताशा स्टेनकोविक ने किया रिएक्ट हार्दिक पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने भी वीडियो पर कॉमेंट के रूप में दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है। हार्दिक का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ पहले मुकाबले में 10 गेंदों पर 13 रन बनाए थे। इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस टीम 2 विकेट से हार गई थी। पहला मैच हारने के बाद मुंबई ने अपने दूसरे मैच में कोलकता नाइटराइडर्स ( KKR) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। मुंबई ने अपने दूसरे मैच में केकेआर को 10 रन से पराजित किया। हैदराबाद से 17 अप्रैल को चेन्नै में भिड़ेगी मुंबई हार्दिक केकेआर के खिलाफ 17 गेंदों पर 15 रन ही बना सके। वह गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे। इस मैच में मुंबई के लेग स्पिनर राहुल चाहरी ने 4 विकेट अपने नाम किए थे जबकि सूर्यकुमार यादव ने हाफ सेंचुरी लगाई थी। मुंबई आईपीएल 2021 में अपना तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 17 अप्रैल को चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेलेगी।
No comments:
Post a Comment