नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपनी शादी का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है। वीडियो में शादी की सभी रस्मों को दिखाया गया है। चहल इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के साथ आईपीएल 2021 (IPL 14) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वीडियो की शुरुआत चहल से होती है। चहल कहते हैं, ' शादी के बाद सबकी लाइफ है रिस्की...।' एक अन्य क्लिप में धनश्री बताती हैं कि वे दोनों डांसिंग के दौरान मिले थे जब चहल उनके पास डांस सीखने के लिए गए थे।' धनश्री और चहल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और समय समय पर अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर चहल और धनश्री की शादी का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैंस इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शादी की इस वीडियो में संगीत, हल्दी से लेकर सगाई और शादी की सभी रस्मों को दिखाया गया है जिसमें ये जोड़ा काफी खूबसूरत लग रहा है। धनश्री ने यूट्यूब पर अपनी और चहल की शादी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हम आप लोगों के साथ अपने खूबसूरत पलों को साझा कर बहुत खुश हैं। हमें सच में उम्मीद है कि ये वीडियो आपका दिन बना देगा और आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगा। शादी दो खूबसूरत आत्माओं के एक साथ आने का बंधन है। बस हमें यही कहना है कि एक दूसरे से प्यार करें और एक दूसरे को समझें। जिंदगी बेहद खूबसूरत है। धनश्री और युजी।' हाल में धनश्री वर्मा और चहल को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए मॉलदीव में देखा गया था। धनश्री ने मॉलदीव से कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं जिसे फैंस ने खूब पंसद किया था।
No comments:
Post a Comment