![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81896038/photo-81896038.jpg)
नई दिल्ली मेगन शट (52/4) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद एश्लेघ गाडर्नर के नाबाद 53 रन के दम पर (New Zealand Women vs Australia Women) ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। माउंटमानुगई में खेले गए इस मुकाबले को जीत ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने लगातार 22 वनडे जीत के साथ वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के रेकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने 2003 में लगातार 21 वनडे जीतने का रेकॉर्ड बनाया था। ऑस्ट्रेलिया (AUSW v NZW) की महिला टीम को वनडे में आखिरी बार अक्टूबर 2017 में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 'यह शानदार उपलब्धि है' मेग लेनिंग ने मैच के बाद कहा, 'यह लंबे समय तक इस टीम की शानदार उपलब्धि है। हमने ये जीत तीन साल में दर्ज की जो दिखाता है कि इस प्रारूप में हमारी टीम के प्रदर्शन में कितनी निरंतरता है।' कीवी टीम की ओर से रखे गए 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने 39वें ओवर में 4 विकेट खोकर 215 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्लेघ गाडर्नर ने सिक्स के साथ मैच को फिनिश किया। ओपनर अलीसा हीली टॉप स्कोरर रहीं। हीली ने 68 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने नाबाद 56 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मेगन शट रहीं जिन्होंने 9 ओवर में 32 रन खर्च कर 4 विकेट निकाले। निकोला कैरी की झोली में 3 विकेट गए। न्यूजीलैंड ने धीमी शुरुआत की। कीवी टीम की ओर से लॉरेन डाउन ने सबसे अधिक 90 रन की पारी खेली वहीं अमेलिया केर 33 और कप्तान एमी सैथरवेट 32 रन बनाकर पविलियन लौटीं।
No comments:
Post a Comment