![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81882744/photo-81882744.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने आगामी सीजन के लिए टीम के नए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बधाई दी है। पंत को चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है। कैफ ने श्रेयस अय्यर को भी जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है। श्रेयस बाएं कंधे में चोट के कारण आईपीएल 14 से बाहर हो गए हैं। उन्हें ये चोट भारत और इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान लगी थी। 'मुझे उम्मीद है कि कप्तानी पंत की गेम को अलग लेवल पर लेकर जाएगी' कैफ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' बतौर कप्तान टीम को आईपीएल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर की जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारे दिल्ली के कड़क लौंडे ऋषभ पंत को ऑल द बेस्ट। मुझे उम्मीद है कि कप्तानी उनकी गेम को अलग लेवल पर लेकर जाएगी।' 23 साल के पंत ने इससे पहले घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी की है। पंत साल 2017 में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में दिल्ली के कप्तान थे। शानदार फॉर्म में हैं पंत पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में भारत की 3-1 जीत में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने छह पारियों में एक शतक की मदद से 270 रन बनाए थे। पंत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद वनडे श्रृंखला में शानदार फॉर्म में थे जिसमें उन्होंने दो मैच खेले। इसमें उन्होंने 77 और 78 रन की पारियां खेलीं। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
No comments:
Post a Comment