![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2081882008/photo-81882008.jpg)
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मेहमान पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा था।
![South Africa vs Pakistan ODI : आखिरी गेंद पर पाकिस्तान की जीत को देख शोएब अख्तर के मुंह से निकला वॉव! बोले- रोमांचक बना ही दिया South Africa vs Pakistan ODI : आखिरी गेंद पर पाकिस्तान की जीत को देख शोएब अख्तर के मुंह से निकला वॉव! बोले- रोमांचक बना ही दिया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81882008,width-255,resizemode-4/81882008.jpg)
बाबर आजम (103 ) और इमाम उल हक (70 ) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम आसानी से जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन अंतिम समय में मेजबान गेंदबाजों ने नकेल कसते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने भी 40 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा शादाब खान ने अहम मुकाम पर 30 गेदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। इन सबकी मेहनत के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्त्जे ने 51 रन देकर 4 विकेट लिए।
पाकिस्तान की इस रोमांचक जीत पर सोशल मीडिया में जमकर सराहना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर, ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पूर्व पेसर सोहैल तनवीर ने टीम की जीत पर खुशी जताई है।
Wow. Nail-biting bana he dia. What a win though. Well played both teams. #PAKvsSA
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) 1617381094000
Pakistan one of the most entertaining cricket teams to follow/watch. Unreal talent but every day can be so differen… https://t.co/oeb05zYbxW
— Niall John O Brien (@niallnobiobrien) 1617381595000
Congratulations team🇵🇰...well batted skipper @babarazam258 and @ImamUlHaq12 #PAKvSA
— Sohail Tanveer (@sohailmalik614) 1617381129000
Congratulations Team Pakistan 🇵🇰 for a good win. @babarazam258 💯 was a special innings to watch. Good contributions… https://t.co/B1M9TqMy8O
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) 1617381719000
Pakistan have won 9 of their last 10 ODIs. Only one defeat and that was in super over. #RSAvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) 1617381106000
No comments:
Post a Comment