![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81581067/photo-81581067.jpg)
अहमदाबादमुंबई के बल्लेबाज (Suryakumar Yadav) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली पारी में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को सीरीज के चौथे टी20 में 57 रन की शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे और उन्होंने आते ही आतिशी अंदाज दिखाया। सूर्य ने 31 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों से सजी 57 रन की कमाल की पारी खेली। उन्होंने कुछ दर्शनीय शॉट लगाए। उन्हें इससे पहले सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भी प्लेइंग-XI में शामिल किया गया था लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था। पढ़ें, चौथे टी20 के बाद सूर्य ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने मैच की कुछ तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'मैंने इन लम्हों के लिए कई बार प्रार्थना की है। क्या शानदार अहसास है।' भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज भी 2-2 से बराबर कर दी। सूर्यकुमार यादव (57) की हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 185 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने शुरुआत तो दमदार की लेकिन 17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने पहले बेन स्टोक्स (46) और फिर कप्तान इयोन मॉर्गन (4) को लगातार दो गेंदों में चलता करते हुए मैच का पासा ही पलट दिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बनाए। अब सीरीज का 5वां और अंतिम मैच शनिवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment