अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के गुरुवार को खेले गए टी20 इंटरनैशनल सीरीज के चौथे मैच में भारत ने 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 8 विकेट पर 185 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम इतने ही वकेट खोकर 177 रन बना सकी। हालांकि मैच में दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली लेकिन एक ओवर ऐसा रहा जिसने मैच का रुख बदल दिया। और वह इंग्लैड की पारी का 17वां ओवर था जिसमें शार्दुल ठाकुर ने भारत को बढ़त दिला दी। आइए जानते हैं उस ओवर के बारे में- इंग्लैंड को अंतिम चार ओवरों में 46 रन चाहिए थे। मैच किसी भी ओर जा सकता था। हालांकि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे उससे ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड कुछ उलटफेर कर सकता है। स्टोक्स 22 गेंद पर 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। भारतीय गेंदबाज इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे कि स्टोक्स क्या कर सकते हैं। ऐसे में ओवर फेंकने आए ठाकुर ने बेन स्टोक्स को आउट कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई। ठाकुर ने कटर फेंकी ऑफ स्टंप से बाहर और स्टोक्स की रेंज से दूर जाती हुई। उन्होंने गेंद को मैदान से बाहर भेजने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। गेंद बल्ले के बीच में नहीं लगी और लॉन्ग ऑफ पर सूर्यकुमार यादव ने एक आसान का कैच लपका। ओवर की पहली ही गेंद पर भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी। अगली गेंद पर ठाकुर ने इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन को आउट किया। एक बार फिर ऑफ कटर। मॉर्गन ने गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलने की कोशिस की लेकिन गेंद में कोई रफ्तार नहीं थी और बाउंड्री पर वॉशिंगटन सुंदर ने कैच किया। इंग्लिश कप्तान ने सिर्फ चार रन बनाए। इन दो गेंदों ने इंग्लैंड के रन-चेज को पटरी से उतार दिया। ठाकुर ने इस ओवर में 7 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इसके बाद आखिरी ओवर में भी संयम रखा और भारत को जीत दिलाने में भूमिका अदा की। ठाकुर ने चार ओवरों में 42 रन देकर तीन विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment