![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81446236/photo-81446236.jpg)
एंटीगा वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के पहले मैच में शानदार कैच पकड़ा। यह कैच वायरल हो गया है। एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने को अपनी ही गेंद पर कैच कर पविलियन भेजा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी के 20वें ओवर में कायरन पोलार्ड ने खुद को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया। उन्होंने करुणारत्ने को एक स्लो गेंद पर बीट कर दिया। श्रीलंकाई बल्लेबाज चूक गए और उसे सीधा गेंदबाज की ओर खेल बैठे। पोलार्ड ने अपना दायां हाथ पूरी तरह हवा में लहराया। बॉल काफी दूर थी। गेंद पोलार्ड के हाथ से लगकर उछली और इसके बाद पोलार्ड ने हवा में छलांग लगाकर उसे कैच कर लिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 232 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 47 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में उसने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
No comments:
Post a Comment