![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81445482/photo-81445482.jpg)
नई दिल्ली रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। इस स्टार ऑलराउंडर ने इसके बाद फिटनेस वापस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की और अब वह इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए वापसी के लिए तैयार हैं। जडेजा सोशल मीडिया पर अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बुधवार को एक बार फिर उनका यह स्टाइल नजर आया जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के ट्वीट पर मजेदार रिप्लाई किया। साल 2008 में खेले गए पहले सीजन की चैंपियन टीम ने टि्वटर पर अपने फैंस और फॉलोअर्स से पूछा था कि आखिर उनकी नजर में 2025 में कौन सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बन जाएगा। राजस्थान रॉयल्स भी अपने टि्वटर हैंडल पर मजेदार ट्वीट करता है। इसके साथ ही वह बाकी फ्रैंचाइजी के साथ मजाकिया झड़प में भी उलझता रहता है। बुधवार को भी उसने यूं ही मजेदार बहस शुरू करने के लिए टि्वटर हैंडल पर यह पूछा कि आखिर चार साल बाद कौन बेस्ट प्लेयर होगा। रॉयल्स के इस पोस्ट पर चेन्नई सुपर किंग्स के इस ऑलराउंडर ने भी उतना ही रोचक जवाब दिया। जडेजा का जवाब देखकर फैंस मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए। अपना पहला आईपीएल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले जडेजा ने इस सवाल के जवाब में अपना ही नाम लिख दिया। राजस्थान रॉयल्स ने भी जडेजा के कॉमेंट के बाद बहस खत्म कर दी। मौजूदा वक्त के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में शामिल जडेजा को 21वीं सदी में भारत का मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर घोषित किया गया था। जडेजा को 2020 में एक मैगजीन ने जडेजा को MVP चुना था। जडेजा ने भारत के लिए 51 टेस्ट और 168 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 50 टी20 इंटरनैशनल मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
No comments:
Post a Comment