![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81424263/photo-81424263.jpg)
गौरव गुप्ता, मुंबई दिग्गज क्रिकेटर (Sunil Gavaskar) ने मंगलवार को कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर कोविशील्ड (CoviShield) वैक्सीन की पहली डोज ली। गावसकर से पहले कपिल देव, रवि शास्त्री समेत कई दिग्गज क्रिकेटर वैक्सीन लगवा चुके हैं। 71 साल के गावसकर ने मुंबई में कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खुराक ली। इसी साल एक मार्च से 60 से ज्यादा उम्र वाले लोग इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं। इसके अलावा 45 से ज्यादा वाले वे लोग, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, वे भी वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं। देखें, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के गावसकर के साथी कपिल देव के अलावा मौजूदा भारतीय कोच रवि शास्त्री, संदीप पाटिल, मदन लाल और बलविंदर सिंह संधू ने भी वैक्सीन लगवाई है। दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार गावसकर को गत 6 मार्च को बीसीसीआई ने उनके अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के 50 साल पूरे करने के मौके पर अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान सम्मानित किया गया था। 'सनी' से मशहूर गावसकर ने करियर में 125 टेस्ट और 108 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 10122 और वनडे में 3092 रन दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment