![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81422359/photo-81422359.jpg)
रांची पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ मंगलवार को झारखंड के राजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। स्टार जोड़ी के मंदिर पहुंचते ही वहां फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। आसपास के इलाके से भी लोग उन्हें देखने के लिए पहुंचने लगे। जहीर और सागरिका 30 मिनट तक मंदिर में रहे। दोनों ने वहां सभी जरूरी रीति-रिवाजों का पालन किया। दोनों ने वहां पूजा-अर्चना भी की। जिला प्रशासन ने क्रिकेटर के वहां आने के बाद सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी थी। पूजा के बाद इस जोड़ी ने खुशी-खुशी फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मुझे यहां आकर अच्छा लगा। अगर मां ने चाहा तो मैं फिर यहां आऊंगा।' पूजा करवाने वाले पंडित ने कहा कि जहीर और उनकी पत्नी रांची में किसी निजी फंक्शन में भाग लेने आए थे और उसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा करने का फैसला किया।
No comments:
Post a Comment