![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81186530/photo-81186530.jpg)
अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम () में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट है जो गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की यह मौजूदा सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। दोनों ही टीमों में बदलावइंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड टीम में 4 बदलाव किए गए हैं। जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली की प्लेइंग-XI में वापसी हुई है। रोरी बर्न्स, लॉरेंस, स्टोन और मोईन अली को बाहर किया गया है। जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है जबकि सिराज और कुलदीप यादव को बाहर किया गया है। प्लेइंग-XI भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड : डोमिनिक सिबली, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन भारत ने की थी दमदार वापसी सीरीज के शुरुआती दोनों मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे। पहले मैच में जहां भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि दूसरे मैच में उसने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए 317 रन से जीत दर्ज की। मैच शुरू होने से पहले बदला नाम इस स्टेडियम का उद्घाटन मैच से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद रहे। मैच शुरू होने से पहले ही इस स्टेडियम का नाम बदल दिया गया। इस स्टेडियम की खासियत है कि यह देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें 1.10 लाख दर्शक बैठ सकते हैं। इतना ही नहीं, ड्रेनेज सिस्टम भी काफी बेहतरीन है जो 30 मिनट में पिच को सुखा सकता है। इसके अलावा स्टेडियम में 11 पिच हैं जिसमें से 6 लाल मिट्टी से बनी हैं। चेन्नै में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को पटखनी देने के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है। एक और जीत उन्हें पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह दिलाने के और करीब पहुंचा देगी। भारत को चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने को कम से कम 2-1 के अंतर से सीरीज जीतना जरूरी है। अहमदाबाद के इस नवनिर्मित स्टेडियम (Motera Stadium) में होने वाला यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट है जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की यह मौजूदा सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे। पहले मैच में जहां भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि दूसरे मैच में उसने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए 317 रन से जीत दर्ज की।
No comments:
Post a Comment