![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81191682/photo-81191682.jpg)
नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला डे-नाईट है और यह नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जब इस टेस्ट मैच का टॉस हुआ तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने एक तंज मारते हुए हिंदी में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- उफ्फ भारत, आशा करता हूं कि यह टॉस जीतो मैच जीतो वाला विकेट न हो। कुछ ही देर बाद हालांकि उन्हें अपने ट्वीट का जवाब भी मिल गया। 41 ओवरों में भारत ने इंग्लैंड के 103 रन पर 8 विकेट झटक लिए। भारतीय गेंदबाजों ने घातक शुरुआत करते हुए दूसरे ही ओवर में इंग्लिश टीम को पहला झटका दे दिया। इंग्लैंड ने अपने दो रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। डॉमनिक सिबले सात गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए और ईशांत की गेंद पर स्लिप में रोहित को कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो भी टीम के 27 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए। बेयरस्टो भी अपना खाता नहीं खोल पाए और नौ गेंदों का सामना करने के बाद अक्षर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद हालांकि रूट और क्राउले ने तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को थोड़ी मजबूती दी। लेकिन लंबी होती जा रही इस साझेदारी को अनुभवी आफ स्पिनर अश्विन ने रूट को आउट करके तोड़ा। रूट भारतीय गेंदबाज अश्विन की गेंद को समझ नहीं पाए और पगबाधा आउट हो गए। आउट होने के बाद रूट ने डीआरएस लिया, जोकि उनके खिलाफ ही गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। रूट ने 37 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए। कप्तान रूट के आउट होने के कुछ देर बाद ही क्राउले का धैर्य भी जवाब दे दिया और वह भी आउट हो गए। क्राउले टीम के 80 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में चलते बने। क्राउले को अक्षर ने पगबाधा किया। क्राउले ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 53 रनों का योगदान दिया और अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया।
No comments:
Post a Comment