![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80904707/photo-80904707.jpg)
चेन्नै भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नै में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 300 रन बनाए थे। ओपनर रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 161 रन की पारी खेली थी वहीं उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 149 गेंदों पर 67 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 33 और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। आज इसी स्कोर से आगे भारत खेलना शुरू करेगा। दूसरे दिन पंत और अक्षर पर दारोमदार होगा, भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी। भारत की पहली पारी 329 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी दूसरे दिन 329 रन पर सिमट गई। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 77 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। ओली स्टोन ने कुलदीप यादव के रूप में भारत को 9वां झटका दिया। कुलदीप 15 गेंद खेलने के बावजूद खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद सिराज को बेन फोक्स के हाथों कैच करा भारतीय पारी का अंत किया। सिराज ने 4 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सर्वाधिक 4 जबकि ओली स्टोन ने 3 विकेट चटकाए। जैक लीच ने 2 वहीं जो रूट ने एक विकेट लिया। पंत का अर्धशतक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 65 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत के टेस्ट करियर का यह छठा अर्धशतक है। उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए। पंत ने अपना अर्धशतक मोईन अली की गेंद पर सिंगल लेकर पूरा किया। भारत की खराब शुरुआत, 3 गेंद के अंदर गंवाए 2 विकेट दूसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भातर ने 3 गेंद के भीतर दो विकेट गंवा दिए। मोईन अली ने दूसरे दिन 90वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल को बेन फोक्स के हाथों स्टंप कराया। अक्षर 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोईन ने चौथी गेंद पर ईशांत शर्मा को रोरी बर्न्स के हाथों लपकवाकर भारत को आठवां झटका दिया। ईशांत खाता भी नहीं खोल सके। पढ़ें- रोहित और रहाणे के बीच हुई 161 रन की साझेदारी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 300 रन के साथ पहले दिन का खेल खत्म किया था। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 56 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। अक्षर पटेल 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 16 रन की साझेदारी हो चुकी है। पढ़ें- लीच और मोईन अली को मिले दो-दो विकेट स्पिनर जैक लीच और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिए जबकि ओली स्टोन और जो रूट के खाते में एक-एक विकेट गए।
No comments:
Post a Comment