![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80905699/photo-80905699.jpg)
नई दिल्लीअनुभवी ऑफ स्पिनर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अकसर अपने फोटो-वीडियो शेयर करते हैं। उन्होंने शनिवार को अपने भांजे के साथ एक तस्वीर शेयर की लेकिन एक यूजर ने उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस पर वह भड़क गए और उसी के अंदाज में जवाब दिया। हरभजन ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मामा-भांजा।' उन्होंने दिल वाली इमोजी भी शेयर की। इसी पर 'SaveFarmers21' नाम के एक हैंडल से उन्हें धमकी दी गई। पढ़ें, यूजर ने पंजाबी में लिखा कि पंजाब आने पर हरभजन के साथ मारपीट की जा सकती है। इतना ही नहीं, उन्हें 'पंजाब का नकली बेटा' तक लिखा गया। इस पर भज्जी भड़क गए। उन्होंने रिप्लाई देते हुए पंजाबी में लिखा, 'जहां मिलना है, मिल लेना। अपना शक निकाल लेना। इंस्टाग्राम पर गाली देने से आप ही पंजाब के असली बेटे बन जाओ। अपने पंजाब में इज्जत करना सिखाते हैं, तेरे जैसे सिर्फ भौंकना जानते हैं।' भारत के लिए अब तक 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हरभजन सिंह पंजाब के रहने वाले हैं। उनका जन्म जालंधर में हुआ था। वह घरेलू क्रिकेट में भी पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment