![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81092367/photo-81092367.jpg)
चेन्नैदुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल-2021 (Indian Premier League) के अगले सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नै में खिलाड़ियों की नीलामी में टेस्ट स्पेशलिस्ट (Cheteshwar Pujara) पर भी बोली लगी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स ने इस भारतीय बल्लेबाज को उनके बेस प्राइस पर खरीदा। पुजारा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। जब पुजारा को तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नै टीम ने खरीदा तो तालियां बजने लगीं। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है। वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि जब पुजारा को 'Sold' कहकर नीलामी कर रहे होस्ट ह्यूज एडमिड्स ने हैमर मारा, तो तालियां बजने लगीं। इसके अलावा रोवमैन पोवेल, शॉन मार्श, कोरी एंडरसन, डैरेन ब्रावो (बेस प्राइस 75 लाख) नहीं बिके। साथ ही रेसी वान डेर डुसेन और मार्टिन गुप्टिल के अलावा पवन नेगी को भी कोई खरीदार नहीं मिला।
No comments:
Post a Comment