![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81092318/photo-81092318.jpg)
चेन्नै इंडियन प्रीमियर लीग () के लिए 14वें एडिशन की नीलामी में गुरुवार को चेन्नै में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Ridesrs) फ्रैंचाइजी के को ऑनर शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aryan)और जूही चावला की बेटी जान्हवी (Jahnavi) भी नजर आए। यह पहला मौका है जब नीलामी में आर्यन खान ने हिस्सा लिया। दोनों स्टार किड्स को नीलामी से पहले ब्रीफिंग के दौरान केकेआर के टेबल पर बैठे नजर आए। केकेआर (KKR) के सीईओ वेंकी मैसूर, जय मेहता और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) भी केकेआर के टेबल पर मौजूद थे। यह पहला मौका है जब उन्हें नीलामी के दौरान केकेआर के टेबल पर बैठे हुए देखा गया। आर्यन और जान्हवी का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसपर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जूही चावला ने जताई खुशी जूही चावला ने ऑक्शन के दौरान की एक फोटो ट्वटिर पर शेयर किया जिसमें शाहरुख खान, जूही की बेटी जान्हवी और जय मेहता नजर आ रहे हैं। इस फोटो का कैप्शन जूही ने लिखा, ' केकेआर के दोनों किड्स आर्यन और जान्हवी को आईपीएल ऑक्शन टेबल पर देखकर बहुत खुशी हो रही है।' आईपीएल ऑक्शन में शाहरुख और जूही नहीं बल्कि आर्यन और जान्हवी फ्लैग को उठाए नजर आए। शाहरुख के सबसे बड़े बेटे आर्यन केकेआर को लंबे समय से फॉलो करते आ रहे हैं। वह केकेआर के मैचों में हमेशा से स्टेडियम आते रहे हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में भी आर्यन को अपने पिता शाहरुख के साथ स्टैंड में बैठे देख गया था। आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हुआ था।
No comments:
Post a Comment