![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81255538/photo-81255538.jpg)
अहमदाबाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले जिम में पसीना बहाते नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो क्लिप शेयर किए जिसमें वह जिम में कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद में खेलेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने दूसरे ही दिन 10 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। पढ़ें, पंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो क्लिप शेयर किए जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। वह वेट ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले पंत ने एक और फोटो शेयर किया था जिसमें वह टीम साथियों के साथ खाना खाते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'वर्कआउट के बाद सभी के मुस्कुराते चेहरे।' अब तक 19 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके पंत की फिटनेस को लेकर काफी आलोचना हुई थी। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया और सिडनी में 97, ब्रिसबेन मे नाबाद 89 रन की पारी खेली थीं।
No comments:
Post a Comment