![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2081255418/photo-81255418.jpg)
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इस समय पत्नी धनश्री वर्मा के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर हैं जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। चहल इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के जरिए भारतीय टीम में वापसी करेंगे।
![IN PICS : हाथों में हाथ, आंखों में आंखें ...मालदीव में कुछ यूं छुट्टियां बिता रहे युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा IN PICS : हाथों में हाथ, आंखों में आंखें ...मालदीव में कुछ यूं छुट्टियां बिता रहे युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81255418,width-255,resizemode-4/81255418.jpg)
लेग स्पिनर चहल और धनश्री सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री ने मालदीव से हाल में अपनी बिकिनी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जो खूब वायरल हो रहा है। दोनों ने एक बार फिर मालदीव से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
सनसेट का लुत्फ उठाते नजर आए पति-पत्नी
![सनसेट का लुत्फ उठाते नजर आए पति-पत्नी सनसेट का लुत्फ उठाते नजर आए पति-पत्नी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81255497,width-255,resizemode-4/81255497.jpg)
चहल ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें यह जोड़ा एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले नजर आ रहा है। इस फोटो में दोनों सनसेट को देख रहे हैं। दोनों की बैकसाइड वाली यह तस्वीर काफी खूबसूरत लग रही है।
पिछले साल दिसंबर में की थी शादी
![पिछले साल दिसंबर में की थी शादी पिछले साल दिसंबर में की थी शादी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81255517,width-255,resizemode-4/81255517.jpg)
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद यह कपल हनीमून के लिए दुबई गया था।
रिलेक्स्ड मूड में दिख रहा यह कपल
![रिलेक्स्ड मूड में दिख रहा यह कपल रिलेक्स्ड मूड में दिख रहा यह कपल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81255443,width-255,resizemode-4/81255443.jpg)
चहल और धनश्री फोटो में काफी रिलेक्स्ड मूड में दिखाई दे रहे हैं। मॉलदीव में धनश्री समु्द्र किनारे जालीदार बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। उनके पीछे से सूरज की रोशनी इस फोटो को और खूबसूरत बना रहा है।
धनश्री ने बिकिनी में शेयर की थी वीडियो
![धनश्री ने बिकिनी में शेयर की थी वीडियो धनश्री ने बिकिनी में शेयर की थी वीडियो](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81255470,width-255,resizemode-4/81255470.jpg)
धनश्री वर्मा ने हाल में मॉलदीव से अपनी बिकिनी में वीडियो शेयर की थी। धनश्री का वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर खूब वायरयल हुआ। उन्होंने इसके बाद कुछ और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
आंखों में आंखे डाले आए नजर
![आंखों में आंखे डाले आए नजर आंखों में आंखे डाले आए नजर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-81255486,width-255,resizemode-4/81255486.jpg)
चहल ने दूसरी जो फोटो शेयर की है उसमें वह धनश्री के आंखों में आंखे डाले नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसका कैप्शन लिखा, ' खो जाने के लिए कोई बुरी जगह नहीं है।'
No comments:
Post a Comment