![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81132891/photo-81132891.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पत्नी अनुष्का शर्मा शर्मा (Anushka Sharma) की तारीफ करते हुए कहा है कि जब भी बात खेल में अच्छा प्रदर्शन की आती है तो यह बॉलीवुड अभिनेत्री हमेशा उनके लिए स्ट्रॉन्ग पिलर साबित हुई हैं। विराट ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्क निकोल्स (Mark Nicholas) के साथ पोडकास्ट 'नॉट जस्ट क्रिकेट' में यह बात कही। विराट इस समय इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडिय में खेला जाएगा। यह टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा। मार्क निकोल्स के साथ इस बातचीत में विराट ने बताया कि किस तरह अनुष्का उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाती हैं। इस पोडकास्ट में कोहली ने बताया कि क्योंकि वह खुद भी उस स्तर पर है जहां उन्हें नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है, इसलिए वह मेरी स्थिति को समझती हैं।' बकौल कोहली, ' यदि बात मानसिक दृष्टिकोण की आती है इसपर मैं कई बार अपनी पत्नी से बातचीत करता हूं। वह इस मामले में मेरे लिए एक स्ट्रॉन्ग पिलर की तरह रही हैं क्योंकि वह खुद भी उस स्तर पर हैंं जहां उन्हें नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है, इसलिए वह मेरी और मैं उनकी स्थिति को समझता हूं।' विराट के लिए निराशाजनक रहा था इंग्लैंड दौरा कोहली के लिए 2014 का इंग्लैंड दौरा निराशाजनक रहा था। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 13.50 की औसत से रन बनाए थे। उनके स्कोर 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0,7, 6 और 20 रन थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौर में उन्होंने 692 रन बनाकर शानदार वापसी की थी। कोहली ने डिप्रेशन की बात स्वीकारी थी विराट ने माना कि वह 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजरे थे। कोहली से जब पूछा गया कि वह कभी डिप्रेशन में रहे, उन्होंने कहा, ‘हां, मेरे साथ ऐसा हुआ था। यह सोचकर अच्छा नहीं लगता था कि आप रन नहीं बना पा रहे हो और मुझे लगता है कि सभी बल्लेबाजों को किसी दौर में ऐसा महसूस होता है कि आपका किसी चीज पर कतई नियंत्रण नहीं है।’
No comments:
Post a Comment