![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80873297/photo-80873297.jpg)
ढाकाबांग्लादेश के ऑलराउंडर (Shakib Al Hasan) के पैटरनिटी लीव पर जाने के अनुरोध को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंजूर कर लिया है। अब शाकिब अगले महीने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं होंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब ने अपने तीसरे बच्चे के जन्म के लिए बीसीबी से पितृत्व अवकाश का अनुरोध किया था। पढ़ें, उन्होंने साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में नहीं शामिल करने को कहा था। बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशंस के चेयरमैन अकरम खान ने गुरुवार को बताया कि बोर्ड ने न्यूजीलैंड दौरे के दौरान शाकिब को पितृत्व अवकाश की मंजूरी दे दी है। शाकिब चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment