![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080835191/photo-80835191.jpg)
18 फरवरी को आईपीएल के 14वें सीजन के लिए नीलामी होगी। इस बार का मिनी ऑक्शन है और कुल 61 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। आईपीएल नीलामी के कुछ नियम हैं आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में...
![IPL 2021 Auction Update and Rules: आईपीएल 2021 के लिए कब होगी नीलामी और क्या होंगे नियम, जानें सब कुछ IPL 2021 Auction Update and Rules: आईपीएल 2021 के लिए कब होगी नीलामी और क्या होंगे नियम, जानें सब कुछ](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80835191,width-255,resizemode-4/80835191.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नै में होगी। इस बार कुल 1097 खिलाड़ियों ने इस मिनी-ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड किया है। इस नीलामी में- चेन्नै सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सन राइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी। टीमों को आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की प्रक्रिया के हिसाब से चलना होगा।
क्या हैं नियम-कायदे
![क्या हैं नियम-कायदे क्या हैं नियम-कायदे](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80835211,width-255,resizemode-4/80835211.jpg)
इस बार भले ही आईपीएल की नीलामी छोटी हो लेकिन फिर भी यह स्वभाव से रोचक है। कई घरेलू खिलाड़ियों को उम्मीद से कहीं ज्यादा रकम मिलती है। खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रैंचाइजी टीमों में मुकाबला देखना भी मजेदार होता है। कई बार बड़े खिलाड़ी अनबिके रह जाते हैं। खिलाड़ियों की बिक्री भले ही रोचक हो जाए लेकिन सभी टीमों को कुछ नियमों का पालन करना होगा।
पहला नियम- जितना पर्स है उतनी ही खरीदारी संभव
![पहला नियम- जितना पर्स है उतनी ही खरीदारी संभव पहला नियम- जितना पर्स है उतनी ही खरीदारी संभव](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80835380,width-255,resizemode-4/80835380.jpg)
आईपीएल जनरल काउंसिल ने इस बार टीमों का पर्स नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। इसका अर्थ है कि खिलाड़ियों की बिक्री के लिए फ्रैंचाइजी उतने ही पैसे खर्च कर पाएंगे जितने उनके पर्स में हैं। कुल मिलाकर यह रकम 85 करोड़ रुपये है। 2019-20 में भी इतनी ही रकम थी। ध्यान देने की बात है कि सभी आठों टीमें ने 20 जनवरी को यह बता दिया था कि वे किन खिलाड़ियों को रीटेन करना चाहती हैं। खिलाड़ियों की ट्रेडिंग के लिए विंडो 11 फरवरी तक खुली हुई हैं।
दूसरा नियम -कोई आरटीएम कार्ड नहीं
![दूसरा नियम -कोई आरटीएम कार्ड नहीं दूसरा नियम -कोई आरटीएम कार्ड नहीं](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80835617,width-255,resizemode-4/80835617.jpg)
अब चूंकि यह मिनी-ऑक्शन है तो फ्रैंचाइजी के पास RTM यानी राइट टू मैच कार्ड का विकल्प नहीं होगा। ध्यान देने की बात है कि फ्रैंचाइजी के पास आरटीम सिर्फ मेगा-ऑक्शन में होता है। इस RTM के जरिए फ्रैंचाइजी टीम किसी खिलाड़ी को उसके लिए लगी सबसे बड़ी बोली की रकम देकर रीटेन कर सकती हैं।
तीसरा नियम- किस टीम में हो सकते हैं कितने खिलाड़ी
![तीसरा नियम- किस टीम में हो सकते हैं कितने खिलाड़ी तीसरा नियम- किस टीम में हो सकते हैं कितने खिलाड़ी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80835987,width-255,resizemode-4/80835987.jpg)
हर टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। हालांकि इसके साथ ही यह भी ध्यान देने की बात है कि हर फ्रैंचाइजी में कम से कम 18 खिलाड़ी होने चाहिए।
चौथा नियम -भारतीय खिलाड़ी (कैप्टड और अनकैप्टड)
![चौथा नियम -भारतीय खिलाड़ी (कैप्टड और अनकैप्टड) चौथा नियम -भारतीय खिलाड़ी (कैप्टड और अनकैप्टड)](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80836109,width-255,resizemode-4/80836109.jpg)
किसी टीम में कैप्टड और अनकैप्ट मिलाकर कम से कम कुल 17 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी हो सकते हैं।
पांचवां नियम- कितने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हो सकते हैं
![पांचवां नियम- कितने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हो सकते हैं पांचवां नियम- कितने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हो सकते हैं](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80836315,width-255,resizemode-4/80836315.jpg)
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी- किसी भी टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment