![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81137355/photo-81137355.jpg)
नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के लिए ऑक्शन हो चुका है और टूर्नमेंट की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस बीच चेन्नै सुपर किंग्स और सुरेश रैना के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। विस्फोटक बल्लेबाज ने टूर्नमेंट से ठीक पहले अपनी फॉर्म पा ली है। रैना ने हरियाणा के गुरुग्राम में हुए एक टी-20 मैच में महज 46 गेंद में तूफानी बैटिंग करते हुए नाबाद 104 रन ठोक डाले। यह मुकाबला निझावान वॉरियर्स और टाइटंस जेडएक्स टीम के बीच खेला गया था। रैना वॉरियर्स की तरफ से विस्फोटक बैटिंग की और शतकीय पारी में 11 चौके, 7 छक्के जड़े। उनकी इस पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह करारा शॉट लगाते दिख रहे हैं। बता दें कि रैना ने पिछला सीजन पर्सनल वजहों से नहीं खेला था। वह संयुक्त अरब अमीरात गए थे, लेकिन टूर्नमेंट से पहले ही स्वदेश लौट आए थे। मैच की बात करें तो टाइटन्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। जवाब में वॉरियर्स के लिए रैना की तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान रैना फॉर्म में दिखे और 19 गेंदों ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। इसके अलावा रैना ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए। फैंस के बीच मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर इस ऑलराउंडर ने 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट झटके। उल्लेखनीय है कि CSK ने इस वर्ष के लिए उन्हें रिटेन किया है।
No comments:
Post a Comment