![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81136245/photo-81136245.jpg)
कोलकाता आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने भारतीय टी20 टीम में सिलेक्शन का जश्न ताबड़तोड़ 73 रन की पारी खेलकर मनाया है। तेवतिया ने यह शानदार पारी () में हरियाणा की ओर से रविवार को चंडीगढ़ के खिलाफ खेली। 27 वर्षीय तेवतिया ने कोलकाता के विडियोकॉन अकादमी ग्राउंड पर 39 गेंदों पर यह आक्रामक पारी खेली जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। तेवतिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शनिवार को टीम में पहली बार शामिल किया गया। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से चुनी गई टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसमें तेवतिया भी शामिल हैं। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अब भी अनकैप्ड हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन ऐन वक्त पर वह चोट के कारण बाहर हो गए थे। हरियाणा ने 299 रन बनाए हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 299 रन बनाए। ओपनर हिमांशु राणा ने 125 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली वहीं दूसरे ओपनर अरुण चपराना ने 70 गेंदों पर 50 रन बनाए। परिवार में है खुशी का माहौल राहुल टीम में चयन होने पर तेवतिया परिवार में खुशी का माहौल है। जैसे ही टीम का ऐलान हुआ तेवतिया के पिता एडवोकेट केपी सिंह के फोन की घंटी बजने लगी। मित्रों और रिश्तेदारों की ओर से लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं। फिलहाल राहुल टीम की ओर से कोलकाता गए हैं। जहां वह विजय हजारे ट्रोफी में हिस्सा ले रहे हैं। भारत की टी20 टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
No comments:
Post a Comment