![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80404648/photo-80404648.jpg)
नई दिल्ली के कैप्टन () के फैंस शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भड़क गए, जब एक वीडियो में उनकी आक्रामकता को निशाना बनाया गया। एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें एक पत्रकार ने विराट कोहली की आक्रामकता का मजाक उड़ाया। इस पर उनके फैंस भड़क गए। विराट के फैंस ने इस पर दिग्गज सचिन तेंडुलकर का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया जिसमें वह विराट कोहली की आक्रामकता की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। विराट को अकसर उनकी आक्रामकता को लेकर कुछ आलोचक निशाने पर लेते हैं लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे क्रिकेट प्रेमी हैं जिन्हे उनकी आक्रामकता पसंद आती है। विराट ने अब तक अपने करियर में 87 टेस्ट, 251 वनडे और 85 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 7318, वनडे में 12040 और टी20 इंटरनैशनल में 2928 रन हैं। वह वनडे में अब तक 43 शतक लगा चुके हैं जो महान सचिन तेंडुलकर के (49) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली ने वनडे और टी20 सीरीज जीती, फिर वह टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए थे। उनकी गैरमौजूदगी में ने कप्तानी संभाली और टीम को 2-1 से जीत दिलाई।
No comments:
Post a Comment