![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80409949/photo-80409949.jpg)
नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के लिए ऑक्शन कुछ ही दिनों में होना है। इससे पहले पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज () के निशाने पर एक बार फिर हैं। दरसअल, लीग के 14वें सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी। फ्रैंचाइजी और कोहली के फैन की चाहत होगी कि ट्रोफी जीतने का सपना इस सत्र में पूरा हो जाए। खैर, ऑक्शन से ठीक पहले गौतम गंभीर ने अपने पुराने साथी कोहली को निशाने पर लिया है। उन्होंने सवाल फिर उठाया है। कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बार आईपीएल जितवाने वाले गंभीर ने कहा कि आखिर बिना लीग जीते कोई कैसे 8 सीजन तक टीम की कप्तानी कर सकता है। स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में उन्होंने कहा- 8 वर्ष से एक भी खिताब नहीं जीता है। यह लंबा समय है। कप्तान तो छोड़िए किसी एक खिलाड़ी का नाम बताओ, जो 8 सीजन से बिना खिताब के खेल रहा हो। उल्लेखनीय है कि रिटेंशन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) फ्रैंचाइजी ने पार्थिव पटेल और आरोन फिंच समेत 10 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है। इस पर गंभीर ने कहा, 'आरसीबी की यही सबसे बड़ी समस्या है। टीम हर सीजन में बड़ा बदलाव करती है और इससे प्लेयर्स में असुरक्षा की भावना आती है। उन्होंने आगे कहा- ऑक्शन की जवाबदेही कप्तान की होनी चाहिए। मैं कोहली को कुछ नहीं कह रहा, लेकिन उन्हें आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी चाहिए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोररिटेन प्लेयर्स: विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोश फिलिपे, पवन देशपांडे, शाहबाज नदीम, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन रिलीज प्लेयर्स: क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोइन अली, इसरू उडाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान, पार्थिव पटेल बचा पैसा: 35.7 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 13 (4 विदेशी)
No comments:
Post a Comment