![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080235062/photo-80235062.jpg)
विराट कोहली की पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को बिटिया को जन्म दिया। एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें नजर आ रहे एक नवजात कै पैरों से विराट-अनुष्का की बेटी को जोड़ा गया। हालांकि अब उस फोटो को फेक बताया गया है।
![फेक निकला विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बिटिया का वायरल फोटो फेक निकला विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बिटिया का वायरल फोटो](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80235062,width-255,resizemode-4/80235062.jpg)
विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब विकास ने ही बताया है कि यह महज एक प्रतीकात्मक तस्वीर थी।
पापा-मम्मी बने विराट-अनुष्का
![पापा-मम्मी बने विराट-अनुष्का पापा-मम्मी बने विराट-अनुष्का](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80235125,width-255,resizemode-4/80235125.jpg)
टीम इंडिया के कैप्टन और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पापा बन गए हैं और उनकी पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोमवार को एक बेटी को जन्म दिया। विराट ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
वायरल हुई विराट-अनुष्का की बेटी की फेक तस्वीर
![वायरल हुई विराट-अनुष्का की बेटी की फेक तस्वीर वायरल हुई विराट-अनुष्का की बेटी की फेक तस्वीर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80235124,width-255,resizemode-4/80235124.jpg)
एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें नजर आ रहे एक नवजात कै पैरों से विराट-अनुष्का की बेटी को जोड़ा गया। हालांकि अब उस फोटो को फेक बताया गया है। विराट कोहली के बड़े भाई विकास ने ही बताया है कि जो फोटो वायरल हुआ, वह विराट-अनुष्का की बेटी का नहीं था।
No comments:
Post a Comment